मूल्य निगरानी और अनुसंधान इकाई

Price monitoring and research unit

प्रश्न-दवाओं एवं चिकित्सकीय उपकरणों हेतु मूल्य निगरानी और अनुसंधान इकाई (PMRU) की स्थापना करने वाला पहला भारतीय राज्य है-
(a) केरल
(b) कर्नाटक
(c) तमिलनाडु
(d) आंध्र प्रदेश
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • फरवरी, 2019 में ‘दवा मूल्य नियंत्रण आदेश’ (DPCO) के तहत आवश्यक दवाइयों एवं चिकित्सकीय उपकरणों के मूल्यों के उल्लंघन की निगरानी के लिए ‘मूल्य निगरानी और अनुसंधान इकाई’ (PMRU) स्थापित करने वाला पहला राज्य बना।
  • ‘राष्ट्रीय औषधि मूल्य निर्धारण प्राधिकरण (NPPA) द्वारा राज्यों एवं संघ राज्य क्षेत्रों के लिए उक्त तंत्र की स्थापना के प्रस्ताव के पांच वर्ष बाद केरल सरकार ने यह कदम उठाया।
  • उक्त इकाई के कार्य संचालन हेतु केंद्रीय सहायता पाने के लिए एक सोसाइटी को पंजीकृत किया गया है।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.thehindu.com/news/national/kerala/kerala-sets-up-drug-price-monitor/article26164821.ece