मूडीज के वृद्धि पूर्वानुमान

Moody’s cuts India’s FY20 growth forecast to 5.8%
प्रश्न-अमेरिकी व्यापार और वित्तीय सेवा कंपनी मूडीज ने भारतीय अर्थव्यवस्था के वृद्धि पूर्वानुमान (चालू वर्ष के लिए) को घटाकर कर दिया है-
(a) 5.8 प्रतिशत
(b) 6.2 प्रतिशत
(c) 6.6 प्रतिशत
(d) 5.4 प्रतिशत
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • 10 अक्टूबर, 2019 को अमेरिकी व्यापार और वित्तीय सेवा कंपनी मूडीज ने 1 चालू वित्त वर्ष के लिए भारतीय अर्थव्यवस्था के वृद्धि पूर्वानुमान को 6.2 प्रतिशत से कमी 5.8 प्रतिशत कर दिया।
  • वृद्धि पूर्वानुमान में कमी का कारण आर्थिक गतिविधियों में गिरावट को बताया गया है।
  • इन सबका असर खपत पर पड़ा है, साथ ही साथ ग्रामीण परिवारों पर वित्तीय दबाव बढ़ा है और नए रोजगार के मौकों में कमी आई है।
  • मूडीज के अनुसार, वित्त वर्ष 2020-21 में वृद्धि दर 6.6 प्रतिशत रहेगी।
  • मध्यम अवधि में वृद्धि दर के 7 प्रतिशत से ज्यादा रहने की संभावना है।
  • ध्यातव्य है कि इससे पहले RBI ने जुलाई-सितंबर तिमाही में आर्थिक वृद्धि दर 5.3% रहने की संभावना व्यक्त की थी।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://economictimes.indiatimes.com/news/economy/indicators/moodys-cuts-indias-fy20-growth-forecast-to-5-8/articleshow/71515759.cms

https://www.businesstoday.in/current/economy-politics/moody-cuts-india-gdp-growth-forecast-from-6-percent-to-5-point-8-percent-for-2019/story/383883.html