मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना

प्रश्न-छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना और सुपोषित छत्तीसगढ़ योजना पूरे प्रदेश में कब से लागू की जाएगी?
(a) 5 सितंबर, 2019
(b) 25 सितंबर, 2019
(c) 2 अक्टूबर, 2019
(d) 1 नवंबर, 2019
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
  • छत्तीसगढ़ सरकार ने 2 अक्टूबर, 2019 से मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना को पूरे प्रदेश में लागू करने का निर्णय लिया है।
  • यह योजना राज्य में जून, 2018 में शुरू की गई थी।
  • इस योजनान्तर्गत मौजूदा समय में प्रदेश के दूरस्थ और वनांचल क्षेत्रों के हॉट-बाजारों में पहुंचने वाले ग्रामीणों का मेडिकल टीम द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें मुफ्त में दवाइयां प्रदान की जाती है।
  • इसके अलावा राज्य सरकार द्वारा राज्य के दूरस्थ एवं वनांचल क्षेत्रों में संचालित सुपोषित छत्तीसगढ़ योजना भी 2 अक्टूबर, 2019 से पूरे प्रदेश में लागू की जाएगी।
  • इस योजनान्तर्गत कुपोषण से पीड़ितों को महिला समूह और पंचायतों के माध्यम से प्रतिदिन मुफ्त गर्म भोजन प्रदान किया जाएगा।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://m.dailyhunt.in/news/india/hindi/lallu+ram-epaper-lalram/mukhyamantri+hat+bajar+klinik+yojana+2+aktubar+se+pure+pradesh+me+hogi+lagu+siem+har+mah+karenge+samiksha-newsid-132751642