मुख्यमंत्री सुषेण चिकित्सक प्रोत्साहन योजना

प्रश्न-27 नवंबर, 2019 को किस राज्य में आदिवासी विकास खंडों में मुख्यमंत्री सुषेण चिकित्सक प्रोत्साहन योजना लागू करने का निर्णय किया गया?
(a) राजस्थान
(b) छत्तीसगढ़
(c) मध्य प्रदेश
(d) ओडिशा
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
  • 27 नवंबर, 2019 को मध्य प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के आदिवासी विकास खंडों में ‘मुख्यमंत्री सुषेण चिकित्सक प्रोत्साहन योजना’ लागू करने का निर्णय लिया गया।
  • इस योजना का उद्देश्य प्रदेश आदिवासी विकासखंडों में लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा संचालित स्वास्थ्य सेवाओं में चिकित्सकों की उपलब्धता सुनिश्चित करना है।
  • इस योजनांतर्गत प्रदेश के अति पिछड़े 21 विकास खंडों में संविदा पर नियुक्त चिकित्सक को कुल मानदेय 1 से 2 लाख रुपये तक तथा शेष पिछड़े विकास खंडों में 90 हजार से 1 लाख 85 हजार रुपये तक प्रदान किया जाएगा।
  • नियमित चिकित्सकों को इस योजनांतर्गत कुल वेतन अति पिछड़े 21 विकास खंडों में 96 हजार, 100 रुपये से 1 लाख, 42 हजार 700 रुपये तक तथा शेष पिछड़े विकास खंडों में 86 हजार, 100 रुपये से 1 लाख, 27 हजार, 700 रुपये देय होगा।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.mpinfo.org/News/TodaysNews.aspx?newsid=20191127N6&LocID=1

http://www.uniindia.com/mp-govt-ayes-health-investment-policy/north/news/1803622.html