मुख्यमंत्री सशक्त किसान योजना और मुख्यमंत्री कृषि समूह योजना

Arunachal govt launches 2 agri programmes

प्रश्न-हाल ही में किस राज्य में मुख्यमंत्री सशक्त किसान योजना और मुख्यमंत्री कृषि समूह योजना शुरू की गई है?
(a) असम
(b) अरुणाचल प्रदेश
(c) आंध्र प्रदेश
(d) महाराष्ट्र
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 8 अक्टूबर, 2018 को अरुणाचल प्रदेश सरकार द्वारा राज्य में दो कृषि योजनाओं-मुख्यमंत्री सशक्त किसान योजना और मुख्यमंत्री कृषि समूह योजना का शुभारंभ किया गया।
  • इन दोनों योजनाओं का शुभारंभ अरुणाचल प्रदेश के कृषि, बागवानी और पशु चिकित्सा मंत्री डॉ. महेश चाई ने ईटानगर में किया।
  • मुख्यमंत्री सशक्त किसान योजना अंतर्गत तीन राज्य के प्रमुख कार्यक्रमों नामतः मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री कृषि मशीनीकरण कार्यक्रम (M’s Agri-Mechanization Programme) और चाय व रबड़ के लिए मुख्यमंत्री फ्लैगशिप कार्यक्रम को शामिल किया गया है।
  • मुख्यमंत्री कृषि समूह योजना का उद्देश्य बेहतर मूल्य प्राप्ति और किसानों की आय दोगुना करने के लिए किसानों को समय पर समर्थन एवं विपणन हस्तक्षेप प्रदान करके सहकारी दृष्टिकोण के माध्यम से किसानों को सशक्त बनाना है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक
https://www.thehindu.com/todays-paper/tp-national/arunachal-govt-launches-2-agri-programmes/article25162402.ece
https://www.business-standard.com/article/pti-stories/arunachal-govt-launches-2-agri-programmes-118100800654_1.html