मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा ‘जनचौपाल’ प्रारंभ

प्रश्न-3 जुलाई जनशिकायतों के निराकरण के लिए निम्नलिखित में से किस राज्य में जनचौपाल प्रारंभ किया गया?
(a) मध्य प्रदेश
(b) उत्तर प्रदेश
(c) छत्तीसगढ़
(d) झारखंड
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 3 जुलाई, 2019 को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा सरकार गठन के बाद पहली बार रामपुर में जनचौपाल प्रारंभ किया गया।
  • इसका उद्देश्य प्रत्यक्ष रूप से जनता से मिलकर जनशिकायतों का निवारण करना है।
  • इस पहल के अंतर्गत सप्ताह में एक बार सामूहिक रूप से जनशिकायतों का निवारण किया जायेगा।
  • इस अवसर पर उनके द्वारा www.jan-chaupal.cg.nic.in वेबसाइट का उद्घाटन किया गया।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.business-standard.com/article/news-ani/c-garh-cm-bhupesh-baghel-inaugurates-jan-choupal-programme-in-raipur-119070300682_1.html
https://www.aninews.in/news/national/politics/cgarh-cm-bhupesh-baghel-inaugurates-jan-choupal-programme-in-raipur20190703145254/