मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना

प्रश्न- किस राज्य ने गरीब परिवारों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए ‘मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना’ लांच की है?
(a) हरियाणा
(b) पंजाब
(c) उत्तर प्रदेश
(d) महाराष्ट्र
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • 30 अगस्त, 2019 को हरियाणा सरकार द्वारा राज्य के गरीब परिवारों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए योजना लांच की है।
  • मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि येाजना के नाम से शुरू की गयी इस योजना में वही लाभार्थी होगा, जिस परिवार की सालाना आय एक लाख 80 हजार रुपये से कम या दो हेक्टेयर से कम कुल भूमि हो।
  • इस योजना के तहत 500 रुपये प्रतिमाह की दर से एक वर्ष में 6000 रुपये प्रदान किए जाएंगे।
  • गौरतलब है कि इस राशि में से परिवार के 18 से 50 वर्ष तक के एक सदस्य को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना के तहत जीवन बीमा के लिए 330 रुपये प्रतिवर्ष की दर से प्रीमियम का भुगतान उनके खाते से स्वयं हो जाएगा।
  • प्रधानमंत्री बीमा योजना के अंतर्गत कम से कम परिवार के एक सदस्य (18-70 आयु वर्ग तक) का बीमा कराया जाएगा, जिसकी प्रीमियम राशि 12 रुपये वार्षिक होगी। लाभार्थी की मृत्यु के मामले में दो लाख रुपये का बीमा कवर प्रदान किया जाएगा।
  • इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए परिवार पहचान-पत्र आवश्यक होगा, क्योंकि उसमें दर्ज परिवार की जानकारी के आधार पर ही इस योजना का लाभ मिलेगा।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://prharyana.gov.in/en/haryana-chief-minister-mr-manohar-lal-will-launch-mukhyamantri-parivar-samridhi-yojana-from-red

http://www.uniindia.com/mukhya-mantri-parivar-samridhi-yojna-to-be-launched-in-haryana-on-aug-21/north/news/1694011.html