मुख्यमंत्री निराश्रित/बेसहारा गोवंश सहभागिता योजना

CM Destitute Cow Participation Scheme
प्रश्न-6 अगस्त, 2019 को किस राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में मुख्यमंत्री निराश्रित/बेसहारा गोवंशीय सहभागिता योजना को मंजूरी प्रदान की गई?
(a) मध्य प्रदेश
(b) उत्तर प्रदेश
(c) राजस्थान
(d) हरियाणा
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य
  • 6 अगस्त, 2019 को संपन्न उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में मुख्यमंत्री  निराश्रित/बेसहारा गोवंश सहभागिता योजना  को मंजूरी प्रदान की गई।
  • इस योजनांतर्गत निराश्रित/बेसहारा गोवंश इच्छुक कृषकों, पशुपालकों एवं अन्य व्यक्तियों को सुपुर्द किए जाएंगे।
  • इस योजना के क्रियान्वयन हेतु पहले चरण में 1 लाख गोवंश को सुपुर्द किया जाना प्रस्तावित है।
  • निराश्रित गोवंश पालन के इच्छुक कृषकों/पशुपालकों और अन्य व्यक्तियों को जिले में जिलाधिकारी चिह्नित कराएंगे।
  • इच्छुक कृषकों/पशुपालकों/अन्य व्यक्तियों को जिलाधिकारी 30 रुपये प्रति गोवंश प्रतिदिन की दर से भरण-पोषण हेतु धनराशि  बैंक खाते में प्रतिमाह डी.बी.टी. प्रक्रिया के माध्यम से हस्तांतरित करेंगे।
  • उल्लेखनीय है कि प्रदेश में 10-12 लाख निराश्रित/बेसहारा गोवंश होने का अनुमान है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://economictimes.indiatimes.com/news/politics-and-nation/govt-to-pay-you-rs-900-per-month-for-adopting-a-stray-cow-in-up/articleshow/70563941.cms