मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना

Mukhyamantri Tirth Yatra Yojana

प्रश्न-दिसंबर, 2018 में किस राज्य सरकार द्वारा ‘मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना’ प्रारंभ किया गया?
(a) केरल
(b) दिल्ली
(c) ओडिशा
(d) उत्तराखंड
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 5 दिसंबर, 2018 को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ‘मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना’ का प्रारंभ किया।
  • इसके अंतर्गत दिल्ली के वरिष्ठ नागरिकों को 5 धार्मिक सर्किटों के लिए निःशुल्क यात्रा भुगतान प्रदान किया जाएगा।
  • इस योजना के अंतर्गत 5 निम्नलिखित पथों पर जाया जासकता है।
  1. दिल्ली-मथुरा-वृंदावन-आगरा-फतेहपुर सीकरी।
  2. दिल्ली-हरिद्वार-ऋषिकेश-नीलकंठ
  3. दिल्ली-अजमेर-पुष्कर
  4. दिल्ली-अमृतसर-बाघासीमा-आनंदपुर साहिब
  5. दिल्ली-वैष्णो देवी-जम्मू60 वर्ष से अधिक उम्र का दिल्ली का निवासी इसका पात्रहोगा, जो अपने साथ 18 वर्ष से अधिक उम्र का एक सहयोगीले जा सकता है।
  • इस योजना को 9 जुलाई, 2018 को दिल्ली सरकार ने मंजूरी दी थी।
  • कुल 77000 तीर्थ यात्री प्रत्येक वर्ष इसयोजना का लाभ उठा सकेंगे।
  • इस योजना के लिए दिल्ली पर्यटन और परिवहन विकास निगम लिमिटेड एवंभारतीय रेलवे और खान-पान पर्यटन निगम, रेल मंत्रालय के मध्य एक समझौता-ज्ञापन परहस्ताक्षर हुआ है।

[अनुज कुमार तिवारी ]

संबंधित लिंक…

https://www.governmentschemesindia.in/mukhyamantri-tirth-yatra-yojana-delhi/

https://www.thehindu.com/news/cities/Delhi/govt-launches-mukhyamantri-tirth-yatra-yojana/article25396198.ece

https://www.business-standard.com/article/news-ians/delhi-government-launches-free-pilgrimage-scheme-for-senior-citizens-118120501058_1.html