मुख्यमंत्री जन कल्याण (संबल) योजना

CM Jan-Kalyan Yojana beneficiaries and tendu patta collectors’ conference held in Satna

प्रश्न-मुख्यमंत्री जन कल्याण (संबल) योजना के संबंध में विकल्प में कौन-सा तथ्य सही नहीं है?
(a) मध्य प्रदेश सरकार द्वारा इस योजना का शुभारंभ 13 जून, 2018 को किया जाएगा।
(b) योजनान्तर्गत पंजीकृत हितग्राही विगत 1 मई, 2018 से लाभ प्राप्ति हेतु पात्र होंगे।
(c) योजनान्तर्गत पंजीकृत हितग्राही अन्य योजनाओं के लाभ से वंचित नहीं होंगे।
(d) चिकित्सा सुविधा हेतु आयु की कोई सीमा निर्धारित नहीं की गई है।
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • मध्य प्रदेश सरकार द्वारा 13 जून, 2018 को मुख्यमंत्री जन कल्याण (संबल) योजना का शुभारंभ किया जाएगा।
  • इस योजना में पंजीकृत हितग्राही विगत 1 अप्रैल, 2018 से लाभ प्राप्त करने हेतु पात्र होंगे।
  • योजनान्तर्गत पंजीकृत हितग्राही अन्य योजनाओं के लाभ से वंचित नहीं होंगे।
  • उन्हें अन्य योजनाओं का लाभ पूर्ववत प्राप्त होगा।
  • पात्र आवेदकों को पंजीयन सत्यापन के अभाव में आर्थिक सहायता से वंचित नहीं किया जाएगा।
  • चिकित्सा सुविधा हेतु आयु की कोई सीमा निर्धारित नहीं होगी।
  • प्रदेश के सीमावर्ती अन्य राज्यों के शासकीय चिकित्सालयों को भी बीमारी सहायता योजना से जोड़ा जाएगा।
  • ज्ञातव्य है कि इस योजना के शुभारंभ के अवसर पर पट्टा वितरण, प्रधानमंत्री आवास, उज्ज्वला गैस, लाड़ली लक्ष्मी, चरण-पादुका आदि अन्य योजनाओं के शेष हितग्राहियों को भी हित-लाभ प्रदान किए जाएंगे।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.nayaindia.com/hindi-news/madhya-pradesh-shivraj-singh-chauhan-jan-kalyan-yojna.html
https://m.dailyhunt.in/news/india/hindi/epatrakar-epaper-epatrak/ek+aprail+se+milenge+sambal+yojana+ke+hit+labh-newsid-88971333
http://www.windowtonews.com/news.php?id=154871&cat_id=8
http://www.dailypioneer.com/state-editions/bhopal/govt-will-pay-fees-for-poor-kids-education-cm.html

One thought on “मुख्यमंत्री जन कल्याण (संबल) योजना”

Comments are closed.