मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना

प्रश्न-मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना के तहत झारखंड सरकार राज्य के सभी लघु एवं सीमांत किसान जिनके पास अधिकतम 5 एकड़ तक कृषि योग्य जमीन होगी, उन्हें प्रति एकड़ की दर से कितनी राशि सहायता अनुदान के रूप में प्रदान करेगी?
(a) 2,000 रुपये
(b) 3,000 रुपये
(c) 5,000 रुपये
(d) 10,000 रुपये
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 10 अगस्त, 2019 को उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने झारखंड सरकार की मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना का शुभारंभ किया।
  • इस योजना का उद्देश्य प्रदेश के किसानों की आमदनी में वृद्धि करना है।
  • इस योजनांतर्गत राज्य के सभी लघु एवं सीमांत किसान जिनके पास अधिकतम 5 एकड़ तक कृषि योग्य जमीन होगी उन्हें राज्य सरकार 5000 रुपये प्रति एकड़ की दर से सहायता अनुदान प्रदान करेगी।
  • इस योजनांतर्गत सभी योग्य किसानों को राज्य सरकार प्रतिवर्ष न्यूनतम 5000 रुपये एवं अधिकतम 25000 रुपये की राशि प्रदान करेगी।
  • यह राशि डी.बी. टी (DBT) के माध्यम से सीधे किसानों के बैंक खातों में हस्तांतरित की जाएगी।
  • राज्य सरकार द्वारा इस वर्ष के अंत तक राज्य के लगभग 35 लाख किसानों को इस योजनांतर्गत लाभान्वित करने का लक्ष्य रखा गया है।
  • तेलंगाना, कर्नाटक और ओडिशा के बाद किसान सहायता योजना शुरू करने वाला झारखंड चौथा राज्य बना।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…
https://rstv.nic.in/vice-president-launches-state-dbt-scheme-farmers-jharkhand.html
http://prdjharkhand.in/view_press_release_photo.php?prid=23361
http://newsonair.com/Main-News-Details.aspx?id=369922
https://www.hindustantimes.com/india-news/largesse-for-jharkhand-farmers/story-vK56cjnxjGaClxSn4HVs4N.html