‘मुख्यमंत्री किसान खेत सड़क मार्ग’ योजना

Mukhyamantri Kisan Khet Sadak Marg Yojana

प्रश्न-हाल ही में किस राज्य में ‘मुख्यमंत्री किसान खेत सड़क मार्ग’ योजना शुरू किए जाने की घोषणा की गई?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) पंजाब
(c) हरियाणा
(d) झारखंड
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 10 दिसंबर, 2018 को हरियाणा के मुख्यमंत्रीमनोहर लाल खट्टर ने एक नवीन योजना ‘मुख्यमंत्री किसान खेत सड़क मार्ग’ योजना कीघोषणा की।
  • इस योजना के तहत 5 वर्ष कीअवधि में प्रदेश के गांवों के सभी मार्गों को चरणबद्ध ढंग से खड़ंजों (ईंट) से जोड़ाजाएगा।
  • योजनांतर्गत प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से 500 किमी. तक के मार्गों को पक्का किया जाएगा।
  • इस योजना में निर्माण कार्य ग्रामीण विकास विभागकराएगा।
  • प्रथम चरण में प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 25 किमी. तक के मार्ग पक्के किए जाएंगे।
  • इसके अलावा मुख्यमंत्री ने किसानों की कृषियोग्य भूमि का पंजीकरण वर्ष में 2 बार किए जाने की भी घोषणा की।
  • इससे किसानों को फसल की बुआई से लेकर मंडी तकउनके उत्पादों की बिक्री में सहायता प्राप्त होगी।
  • यह घोषणा उन्होंने आयोजित टॉप 100 एग्रीकल्चर मीट के समापन अवसर पर की।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक…

https://www.dailypioneer.com/2018/state-editions/hry-cm-announces-new-scheme-for-strengthening-roads.html

https://govinfo.me/mukhyamantri-kisan-khet-sadak-marg-yojana-haryana-strengthen-rural-roads/

https://sarkariyojana.com/mukhyamantri-kisan-khet-sadak-marg-yojana-haryana/