मुक्त क्षेत्रफल लाइसेंसिंग नीति का तीसरा दौर

OALP-III bid round

प्रश्न-फरवरी, 2019 में ‘मुक्त क्षेत्रफल लाइसेंसिंग नीति’ (OALP) के तीसरे दौर में तेल एवं गैस और कोल-बेड मीथेन के कितने ब्लॉकों को बोली हेतु पेश किया गया?
(a) 23
(b) 22
(c) 21
(d) 20
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • ग्रेटर नोएडा (उत्तर प्रदेश) में आयोजित ‘पेट्रोटेक, 2019’ सम्मेलन के दौरान 10 फरवरी, 2019 को पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने ‘मुक्त क्षेत्रफल लाइसेंसिग नीति (OALP) के तीसरे चरण का शुभारंभ किया।
  • इस चरण में तेल एवं गैस और कोल-बेड मीथेन के 23 ब्लाकों को बोली के लिए पेश किया गया है।
  • ओएएलपी-III में प्रस्तुत 23 ब्लॉक में 12 अवसादी बेसिन में स्थित हैं।
  • इनमें से 5 ब्लॉक कोल-बेड मीथेन के हैं।
  • ओएएलपी-III, ओएएलपी-II के साथ समवर्ती रूप से जारी रहेगा।
  • ओएएलपी-II का शुभारंभ जनवरी, 2019 में किया गया था जिसके तहत लगभग 30 हजार वर्ग किमी. क्षेत्र आच्छादित करने वाले 14 ब्लॉकों को बोली के लिए पेश किया गया है।
  • मुक्त क्षेत्रफल लाइसेंसिंग नीति का उद्देश्य घरेलू उत्पादन बढ़ाने और आयात कटौती करने के लिए अन्वेषण के तहत क्षेत्रफल को दोगुना करना है।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://economictimes.indiatimes.com/industry/energy/oil-gas/india-offers-23-oil-blocks-in-oalp-iii-bid-round/articleshow/67926206.cms

http://online.dghindia.org/oalp2

https://www.businesstoday.in/current/economy-politics/india-offers-23-oil-gas-and-coal-blocks-in-oalp-iii-bid-round/story/318411.html