मीनाक्षी सुन्दरेश्वर मंदिर, मदुरै

Meenakshi Sundareswarar Temple

प्रश्न-वर्ष 2017 का ‘स्वच्छ आइकॉन स्थान’ किस स्थान को चुना गया?
(a) ताजमहल
(b) मीनाक्षी सुंदरेश्वर मंदिर
(c) वैष्णो मंदिर
(d) अजमेर शरीफ
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 1 अक्टूबर, 2017 को पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय ने ‘स्वच्छता ही सेवा’ कार्यक्रम के तहत 10 सबसे स्वच्छ आइकॉनिक (प्रतीक) स्थान की घोषणा किया जिसमें मदुरै का मिनाक्षी सुन्दरेश्वर मंदिर पहले स्थान पर रहा।
  • पेयजल एव स्वच्छता मंत्रालय द्वारा ‘स्वच्छ भारत मिशन’ के तहत 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर मदुरै नगर निगम को विशेष अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।
  • मार्च 2018 तक मंदिर परिसर को पूरी तरह से प्लास्टिक मुक्त क्षेत्र बनाना है। योजना की लागत लगभग 11.65 करोड़ रुपये प्रस्तावित है। यह योजना भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेट लि. द्वारा प्रायोजित है।
  • इस मंदिर में 12 गोपुरम है और इसका गर्भगृह 2500 वर्ष पुराना है।
  • 1310 ई. में मलिक काफूर नामक इस्लामिक विजेता (अलाउद्दीन खिलजी का सेनापति) ने लूट-पाट के बाद इसे लगभग ध्वस्त कर दिया था।
  • इसका पुनर्निर्माण तिरूमलय नायक ने 1623-1655 ई. के मध्य करवाया था।
  • मीनाक्षी सुन्दरेश्वर मंदिर भगवान शिव व पार्वती से संबंधित है।

संबंधित लिंक
http://www.thehindu.com/news/national/tamil-nadu/meenakshi-temple-gets-cleanest-iconic-place-tag/article19782075.ece
http://www.thehindu.com/news/cities/Madurai/madurais-meenakshi-temple-named-best-swachh-iconic-place-in-india/article19780817.ece
http://trinitymirror.tv/meenakshi-temple-gets-clean-award-cm-praises-officials/