मिहिर शाह समिति

Mihir Shah Committee

प्रश्न-अभी हाल में जल संसाधनों के विकास को प्रोत्साहित करने के लिए किस समिति का गठन किया गया है?
(a) मिहिर शाह समिति
(b) दीपक मेहता समिति
(c) विवेक देवराय समिति
(d) पाम राजपूत समिति
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 11 सितंबर, 2015 को योजना आयोग के पूर्व अध्यक्ष मिहिर शाह के नेतृत्व में ‘मिहिर शाह समिति’ गठित की गई।
  • यह मिहिर शाह की अध्यक्षता वाली सात सदस्यीय समिति है।
  • इसका मुख्य उद्देश्य जल संसाधनों के इष्टतम विकास को प्रोत्साहित करने के लिए केंद्रीय जल आयोग (Central Water Board) और केंद्रीय भूजल बोर्ड (Central Water Commisson) के पुनर्गठन पर सलाह देना है।
  • यह समिति समन्वित तरीके से जल संसाधन नियोजन, बढ़ाने और बजट पर काम करेगी।
  • समिति अपने कार्य के लिए नदी बेसिन नियोजन का विस्तृत मानचित्रण करेगी।
  • गौरतलब है कि, ज्यादातर भारतीय नदियां प्रदूषित हैं, जिनको पुनर्जीवित करने के लिए यह समिति सुझाव देगी।
  • समिति अपनी रिपोर्ट तीन महीने में देगी।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.thehindu.com/news/national/panel-formed-to-restructure-water-agencies/article7652816.ece
http://timesofindia.indiatimes.com/india/Govt-to-adopt-Gujarat-model-of-irrigation/articleshow/48964933.cms