मिस वर्ल्ड-2018

प्रश्न-‘मिस वर्ल्ड-2018’ का खिताब किसने जीता?
(a) वनेसा पॉन्स डि लियोन सांचेज
(b) निकोलेने निम्सलुकान
(c) अनुकृति वास
(d) मारिया वासिलेविच
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 8 दिसंबर, 2018 को मिस वर्ल्ड सौन्दर्य प्रतियोगिता का 68वां संस्करण सान्या, चीन में संपन्न हुआ।
  • इसमें विभिन्न देशों के कुल 118 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
  • प्रतियोगिता में मेक्सिको की वनेसा पॉन्स डि लियोन (Vanessa Ponce De Leon) ने वर्ष 2018 का मिस वर्ल्ड का खिताब जीता।
  • वह ‘मिस वर्ल्ड’ का खिताब जीतने वाली मैक्सिको की पहली महिला हैं।
  • वर्ष 2017 की मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर ने वनेसा पॉन्स डि लियोन को मिस वर्ल्ड 2018 का ताज पहनाया।
  • इस प्रतियोगिता की प्रथम उपविजेता (Ist Runnerup) थाईलैंड की निकोलेने रहीं।
  • ‘मिस वर्ल्ड-2018’ में भारत का प्रतिनिधित्व अनुकृति वास ने किया।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक…
https://missworld.com/#/competition
https://www.hindustantimes.com/world-news/manushi-chhillar-crowns-mexico-s-vanessa-ponce-de-leon-as-miss-world-2018-see-pics/story-JUKASPN31sSeKBRRQ2NaHM.html
https://www.timesnownews.com/entertainment/fashion/article/as-vanessa-ponce-de-leon-wins-the-miss-world-2018-title-heres-a-look-at-5-of-her-never-seen-before-photos/328152