मिस यूनीवर्स प्रतियोगिता-2015

प्रश्न-25 जनवरी, 2015 को फ्लोरिडा के मियामी में आयोजित 63वीं मिस यूनीवर्स प्रतियोगिता 2014 का विजेता कौन है-
(a) पॉलिना वेगा
(b) निया सेन्चेज
(c) डायना हरकुशा
(d) केसी फेनेल
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 25 जनवरी, 2015 को फ्लोरिडा (अमेरिका) के मियामी में आयोजित मिस यूनीवर्स प्रतियोगिता में मिस कोलंबिया पॉलिना वेगा (Paulina Vega) ने मिस यूनीवर्स (Miss Universe-2014) का खिताब जीता।
  • यह मिस यूनीवर्स प्रतियोगिता का 63वां संस्करण था।
  • मिस यूनीवर्स प्रतियोगिता जीतने वाली वह कोलंबिया की दूसरी महिला हैं।
  • इनसे पूर्व 1958 में कोलंबिया की ल्यूज मेरिना जुलुआजा (Luz Marina Zuluaga) ने मिस यूनीवर्स प्रतियोगिता जीती थी।
  • 22 वर्षीय मॉडल एवं बिजनेस स्टुडेंट मिस वेगा ने अन्य 87 देशों की प्रतियोगियों को पराजित कर यह प्रतियोगिता जीती।
  • अमेरिका की निया सांचेज (Nia Sanchez) प्रथम रनरअप एवं यूक्रेन की डायना हरकुशा (Diana Harkusha) द्वितीय रनरअप रहीं।
  • मिस फोटोजेनिक यूनिवर्स का पुरस्कार गैब्रीला बेरिओस (Gabriela Berrios), पोर्टोरीको तथा मिस कान्जेनियलटी यूनिवर्स का पुरस्कार नाइजीरिया की क्वीन ओस्मे सेलेस्टीन को प्रदान किया।
  • भारत का प्रतिनिधित्व कर रही नयोनिता लोध (Noyonita Lodh) मिस यूनीवर्स प्रतियोगिता-2014 के प्रथम दस प्रतियोगियों में भी स्थान बनाने में असफल रहीं।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://content.missuniverse.com/media/promos/news.1422290350MissUniverseCrowningRelease.pdf
http://www.missuniverse.com/