मिस्टर यूनिवर्स, 2019

11th WBPF World Championships 2019
प्रश्न-नवंबर, 2019 में जेजू द्वीप, दक्षिण कोरिया में आयोजित 11वीं वर्ल्ड बॉडी बिल्डिंग और फिजीक स्पोर्ट्स चैंपियनशिप, 2019 में किसने मिस्टर यूनिवर्स, 2019 का खिताब जीता?
(a) चित्रेश नटसन
(b) राज किशोर नायक
(c) अनुज कुमार तालियान
(d) अरामबम बॉबी सिंह
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • नवंबर, 2019 के मध्य 11वीं वर्ल्ड बॉडी बिल्डिंग और फिजीक स्पोर्ट्स चैंपियनशिप, 2019 (World Body Building and Physique Sports Championship, 2019) जेजू द्वीप, दक्षिण कोरिया में आयोजित हुई।
  • इसमें 38 देशों के 300 से अधिक एथलीटों और 150 प्रतिनिधियों  ने भाग लिया।
  • इस चैंपियनशिप में 90 किग्रा. भार वर्ग  के स्वर्ण पदक विजेता भारत  के चित्रेश नटसन ने ‘मिस्टर यूनिवर्स, 2019’ का खिताब जीता।
  • चित्रेश मिस्टर यूनिवर्स का खिताब जीतने वाले पहले भारतीय हैं।
  • चित्रेश ने सितंबर, 2019 में इंडोनेशिया के बाटम में मिस्टर एशिया, 2019 का खिताब जीता था।
  • इस चैंपियनशिप में भारत ने कुल 23 पदक (6 स्वर्ण, 12 रजत और 5 कांस्य) जीते।
  • थाईलैंड इस प्रतियोगिता में 14 स्वर्ण पदक जीतकर टीम चैंपियनशिप की कैटेगरी में पहले स्थान पर रहा, जबकि भारत दूसरे स्थान पर रहा।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

http://www.wbpsf.org/11th%20WBPF%20Championship%202019.html

http://www.wbpsf.org/PDF/Result/11th%20WBPF%20Championship%202019.pdf