‘मिसाल’ जिला स्वास्थ्य रैंकिंग का शुभारंभ

प्रश्न-मई माह में राजस्थान सरकार द्वारा तैयार की गई जिला स्वास्थ्य रैंकिंग में पहला स्थान किस जिले ने प्राप्त किया?
(a) अजमेर
(b) सीकर
(c) श्रीगंगानगर
(d) जयपुर
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 26 जून, 2018 को राजस्थान की अतिरिक्त मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य वीनू गुप्ता ने स्वास्थ्य भवन से आयोजित वीडियो कांफ्रेंसिंग में ‘मिसाल’ जिला स्वास्थ्य रैंकिंग का शुभारंभ किया।
  • इस अवसर पर इन्होंने ‘राजधरा’ मोबाइल ऐप भी लांच किया।
  • यह ऐप ऑनलाइन निरीक्षण हेतु निर्मित किया गया है।
  • ‘मिसाल’ जिला स्वास्थ्य रैंकिंग प्रणाली के माध्यम से मातृ, नवजात, शिशु स्वास्थ्य सूचकांक, पूर्ण टीकाकरण कवरेज, मरीजों की संतुष्टि संस्थागत प्रसव का प्रतिशत, प्रसव पूर्व की जांच का कवरेज, परिवार कल्याण कार्यक्रम, भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना, टीबी सहित विभिन्न मापदंडों पर जिले का स्कोर कार्ड तैयार किया जाएगा।
  • इसके माध्यम से राजकीय चिकित्सा संस्थानों पर दवाओं, जांच की उपलब्धता चिकित्सक की उपस्थिति, अधिकारियों द्वारा की जाने वाली ऑनलाइन मॉनीटरिंग, मेडिकल मोबाइल यूनिट्स शिविरों आदि मापदंडों पर भी संस्थान की परख की जाएगी।
  • ज्ञातव्य है कि मई माह में तैयार की गई जिला स्वास्थ्य रैंकिंग में पहला, दूसरा एवं तीसरा स्थान क्रमशः सीकर, अजमेर एवं श्रीगंगानगर जिले को प्राप्त हुआ है।

संबंधित लिंक…
http://dipr.rajasthan.gov.in/content/dipr/en/news-detail.72265.html