मिशेल जॉनसन

Mitchell Johnson

प्रश्न-हाल ही में संन्यास की घोषणा करने वाले मिशेल जॉनसन किस देश के हैं?
(a) न्यूजीलैंड
(b) इंग्लैंड
(c) ऑस्ट्रेलिया
(d) दक्षिण अफ्रीका
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 17 नवंबर, 2015 को ऑस्ट्रेलिया के 34 वर्षीय बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिशेल जॉनसन ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा की।
  • ऑस्ट्रेलिया के सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने वालों की सूची में शेन वार्न, ग्लेन मैकग्रा व डेनिस लिली के बाद जॉनसन चौथे स्थान पर हैं।
  • इन्होंने 73 टेस्ट मैचों की 140 पारी में कुल 313 विकेट प्राप्त किया है। जॉनसन ने 153 ओडीआई मैच के 150 पारी में कुल 239 विकेट प्राप्त किया है।
  • इन्होंने टेस्ट मैच में 2065 रन व ओडीआई मैच में 951 रन सहित कुल 3016 रन बनाया है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.icc-cricket.com/news/2015/news/90603/mitchell-johnson-announces-retirement
http://www.espncricinfo.com/australia/content/player/6033.html