मिशन शक्ति

mission shakti

प्रश्न- 27 मार्च, 2019 को ‘रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन’ (DRDO) द्वारा ओडिशा स्थित एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप से उपग्रह-रोधी (Anti-Satellite: ASAT) मिसाइल का सफल परीक्षण किया गया। इस मिशन को क्या नाम दिया गया था?
(a) मिशन पराक्रम
(b) मिशन शौर्य
(c) मिशन शक्ति
(d) मिशन ASAT
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 27 मार्च, 2019 को ओडिशा स्थित डा. एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप से DRDO द्वारा उपग्रह-रोधी (ASAT) मिसाइल का परीक्षण फलतापूर्वक संपन्न किया गया।
  • इस मिशन को ‘मिशन शक्ति’ नाम दिया गया था।
  • इस मिशन के तहत DRDO द्वारा ASAT मिसाइल के माध्यम से 300 किमी. की ऊंचाई पर पृथ्वी की निम्न कक्षा में स्थित भारत के एक जीवित (live) उपग्रह को ध्वस्त कर दिया गया।
  • इस प्रकार मिसाइल द्वारा अंतरिक्ष में उपग्रहों को नष्ट करने की क्षमता हासिल करने वाला भारत विश्व का चौथा देश बन गया।
  • इस क्षमता से लैस विश्व के तीन अन्य देश हैं:- अमेरिका, रूस तथा चीन।
  • वास्तव में ASAT, बैलिस्टिक मिसाइल रक्षा (BMD) प्रणाली की एक संशोधित इंटरसेप्टर मिसाइल है।
  • यह एक तीन-चरणीय मिसाइल है जो दो ठोस रॉकेट बूस्टर्स से लैस है।

लेखक-सौरभ मेहरोत्रा

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.livemint.com/
https://www.indiatoday.in/science/story/mission-shakti-asat-satellite-debris-decay-45-days-drdo-gs-reddy-1495670-2019-04-06
https://indianexpress.com/article/india/live-drdo-media-press-conference-delhi-mission-shakti-5662173/
https://www.drdo.gov.in/drdo/English/index.jsp?pg=homebody.jsp
https://www.thehindu.com/opinion/editorial/power-in-space/article26667355.ece