मिशन रीच आउट

प्रश्न-हाल ही में भारतीय सेना द्वारा मिशन रीच आउट कहां प्रारंभ किया गया?
(a) जम्मू में
(b) उत्तर प्रदेश में
(c) पंजाब में
(d) राजस्थान में
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • अनुच्छेद 370 के प्रावधानों की समाप्ति और जम्मू एवं कश्मीर के पुनगर्ठन के पश्चात अगस्त, 2019 में भारतीय सेना द्वारा जम्मू में ‘मिशन रीच आउट’ (Mission Reach Out) प्रारंभ किया गया है।
  • इस मिशन का उद्देश्य जम्मू में मूलभूत आवश्यकताओं और जरूरी सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करना है।
  • मिशन रीच आउट के तहत चलाई जा रही विविध पहलों में शामिल हैं-
  • आवश्यक दवाइयों एवं महिला चिकित्सा अधिकारियों से युक्त सचल चिकित्सा देखभाल इकाइयों की तैनाती।
  • जलापूर्ति बाधित क्षेत्रों में जलापूर्ति सुनिश्चित करना।
  • यात्रियों को अस्पताल तक परिवहन सुविधा।
  • लोगों को सैन्य एक्सचेंज से अपने संबंधियों से बात करवाना।
  • एटीएम, बैंकों एवं अस्पतालों के कार्य करने के लिए सुरक्षित माहौल उपलब्ध कराना आदि।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.indiatoday.in/india/story/army-launches-mission-reach-out-jammu-1579819-2019-08-11
https://www.tribuneindia.com/mobi/news/-mission-reach-out-launched/816624.html