मिशन इंद्रधनुष 2.0

प्रश्न-2 दिसंबर, 2019 को सघन टीकाकरण ‘मिशन इंद्रधनुष 2.0’ की पूरे देश भर में शुरुआत की गई। इस मिशन के संबंध में विकल्प में कौन-सा तथ्य सही नहीं है?
(a) मिशन इंद्रधनुष का यह चरण मार्च, 2021 तक संचालित होगा।
(b) सघन मिशन इंद्रधनुश 2.0 का लक्ष्य 27 राज्यों के 272 जिलों में पूर्ण टीकाकरण करना है।
(c) सघन मिशन इंद्रधनुष 2.0 चार चरणों में संचालित होगा।
(d) मिशन इंद्रधनुष 2.0 के तहत आगामी 4 महीनों के दौरान 1 लाख बच्चों और 30,000 से अधिक गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा गया है।
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • 2 दिसंबर, 2019 को सघन टीकाकरण ‘मिशन इंद्रधनुष 2.0’ की पूरे देशभर में शुरुआत हुई।
  • केंद्र सरकार द्वारा प्रायोजित इस मिशन इंद्रधनुष का यह चरण मार्च, 2020 तक संचालित होगा।
  • सघन मिशन इंद्रधनुश 2.0 का लक्ष्य 27 राज्यों के 272 जिलों में पूर्ण टीकाकरण करना है।
  • इस अभियान के तहत बिहार और उत्तर प्रदेश के 652 ब्लॉक पर विशेष नजर रखी जाएगी, क्योंकि इन प्रखंडों में टीकाकरण की दर कम है।
  • सघन मिशन इंद्रधनुष 2.0 चार चरणों में संचालित होगा।
  • केंद्र सरकार की इस प्रमुख योजना का उद्देश्य 2 वर्ष से कम आयु के बच्चों और गर्भवती महिलाओं को डिप्थिरिया, काली खांसी, टिटनेस, पोलियो, टीबी, खसरा, मेनिनजाइटिस और हेपेटाइटिस-बी से बचाव हेतु टीका लगाना है।
  • इस योजनांतर्गत चयनित क्षेत्रों में इनसेफेलाइटिस और इन्फलुएंजा से बचाव हेतु भी टीके लगाए जाते हैं।
  • इस अभियान के तहत 12 बीमारियों से बचाव हेतु टीका लगाया जाता है।
  • मिशन इंद्रधनुष 2.0 के तहत आगामी 4 महीनों के दौरान 1 लाख बच्चों और 30,000 से अधिक गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा गया है।
  • अक्टूबर, 2017 में प्रधानमंत्री नरेंद्र   मोदी ने सघन मिशन इंद्रधनुष की शुरुआत की थी।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

http://ddnews.gov.in/health/governments-flagship-scheme-mission-indradhanush-20-begins

http://newsonair.com/Main-News-Details.aspx?id=375447

http://www.newsonair.com/News?title=Chhattisgarh%3A-Mission-Indradhanush-2.0-to-be-conducted-in-four-phases&id=375543