मियामी ओपन, 2019

प्रश्न-हाल ही में संपन्न टेनिस प्रतियोगिता मियामी ओपन, 2019 का पुरुष एकल खिताब किस खिलाड़ी ने जीत लिया?
(a) जॉन इश्नर
(b) राफेल नडाल
(c) रोजर फेडरर
(d) नोवाक जोकोविक
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • ATP और WTA सत्र, 2019 की पुरुष एवं महिला पेशेवर टेनिस प्रतियोगिता मियामी ओपन, 2019 मियामी गार्डेंस, फ्लोरीडा (अमेरिका) में संपन्न। (20-31 मार्च, 2019)
  • प्रतियोगिता परिणाम

पुरुष एकल
विजेता-रोजर फेडरर (स्विट्जरलैंड)
उपविजेता-जॉन ईश्नर (अमेरिका)
महिला एकल
विजेता-एशलेघ बार्टी (ऑस्ट्रेलिया)
उपविजेता-कैरोलीना प्लिसकोवा
(चेकगणराज्य)
पुरुष युगल
विजेता-बॉब ब्रियान एवं माइक ब्रियान (दोनों अमेरिका)
उपविजेता-वेस्ली कूलहॉफ (नीदरलैंड्स) एवं स्टेफनोस सितसिपास (ग्रीस)
महिला युगल
विजेता-एलिसे मर्टेंस (बेल्जियम) एवं एरीना साबालेंका (बेलारूस)
उपविजेता-समांथा स्तोसुर (ऑस्ट्रेलिया) एवं झांग शुआई (चीन)

  • रोजर फेडरर का यह 50वां ATP मार्स्ट्स फाइनल था।
  • यह फेडरर के कैरियर का 101वां ATP एकल खिताब था।
  • महिला एकल में खिताबी जीत के बाद एशलेघ बार्टी WTA रैंकिंग में 9वें स्थान पर पहुंच गई।
  • बार्टी, समांथा स्टोसुर (वर्ष 2013) के बाद रैंकिंग में शीर्ष 10 में स्थान बनाने वाली दूसरी खिलाड़ी हैं।

लेखक- बृजेश कुमार रावत

संबंधित लिंक भी देखें…
https://en.wikipedia.org/wiki/2019_Miami_Open
https://www.atptour.com/en/scores/current/miami/403/results?matchType=singles