माली के प्रधानमंत्री का इस्तीफा

mali prime minister soumeylou boubeye maiga resigned along with his entir government often ogossagou massacre insecurity
प्रश्न-किस देश में व्यापक हिंसा के उपरांत प्रधानमंत्री सहित पूरी सरकार ने इस्तीफा दे दिया है?
(a) माली
(b) नाइजर
(c) अल्जीरिया
(d) चाड
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • 18 अप्रैल, 2019 को माली के प्रधानमंत्री सहित उनकी पूरी सरकार ने इस्तीफा दे दिया।
  • यह इस्तीफा प्रतिद्वन्दी जातीय समूहों द्वारा की गई हत्या के विरोध में व्यापक हिंसा को नियंत्रिण करने में असफल रहने पर दिया गया।
  • माली के सांसदो ने अशांति को संभालने में प्रधानमंत्री सौम्यलौ बाडबे माईगा की नाकामी को जिम्मेदार ठहराया।
  • ध्यातव्य है कि 2012 से ही आतंकवादी संगठन अलकायदा से जुड़े इस्लामिक चरमपंथियों का प्रभाव माली पर लगातार रहा है।
  • विदित है कि माली पश्चिमी अफ्रीका में स्थित एक स्थल-रुह देश है जिसकी राजधानी बामको है।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.reuters.com/article/us-mali-security/mali-government-resigns-after-massacre-insecurity-idUSKCN1RU2L0

https://thewire.in/world/mali-government-resigns-amid-growing-insecurity-following-ogossagou-massacre

https://www.msn.com/en-xl/africa/africa-top-stories/malian-government-resigns-as-anger-mounts-over-massacre/ar-BBW5TNU?li=BBKhQr