मालदीव द्वारा मुक्त व्यापार समझौता रद्द करने की घोषणा

प्रश्न-हॉल ही के चुनावों में निम्नलिखित में से कौन मालदीव के राष्ट्रपति नियुक्त हुए हैं?
(a) मोहम्मद नशीद
(b) अब्दुल्ला यामीन
(c) अब्दुल गयूम
(d) इब्राहीम मोहम्मद सालेह
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 17 नवंबर, 2018 को मालदीव के नवनियुक्त राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सालेह द्वारा कार्यभार ग्रहण किया गया।
  • नई बनी गठबंधन सरकार में शामिल सबसे बड़ी पार्टी के प्रमुख ने घोषणा की है, कि मालदीव चीन के साथ मुक्त व्यापार समझौते की खत्म करेगा।
  • मालदीवियन डेमोक्रेटिक पार्टी के प्रमुख मोहम्मद नशीद द्वारा कहा गया, कि चीन और मालदीव के मध्य व्यापारिक असंतुलन अधिक है। इस दृष्टि से मुक्त व्यापार समझौता एकतरफा है।
  • चीन ने ‘रोड एंड बेल्ट इनशिएटिव’ योजना के तहत मालदीव में राजमार्गों और आवास के निर्माण में लाखों का निवेश किया है।
  • इन परियोजनाओं से देश के 40 लाख से अधिक लोगों पर 1.5 बिलियन डॉलर का कर्ज हो गया है।
  • पिछली सरकार में चीनी कंपनियों को अनुबंध कैसे दिए गए थे, इस पर जांच की घोषणा की गई है।
  • यामीन प्रशासन द्वारा सील किए गए सौदों का वर्तमान सरकार फोरेंसिक ऑडिट करेगी जिनमें से अनेक चीनी फर्में हैं।

धीरेंद्र बहादुर सिंह

संबंधित लिंक…
https://www.reuters.com/article/us-maldives-politics-china-exclusive/exclusive-maldives-set-to-pull-out-of-china-free-trade-deal-says-senior-lawmaker-idUSKCN1NO0ZC
https://www.livemint.com/Politics/B8QCMbYVdPSnsLC4xwuUeO/Maldives-moves-closer-to-India-set-to-scrap-China-FTA-deal.html