मालदीव को 1.4 अरब डॉलर की सहायता

India extends USD 1.4 billion assistance to Maldives

प्रश्न-हाल ही में भारतीय प्रधानमंत्री के द्वारा मालदीव को 1.4 अरब डॉलर की सहायता राशि की घोषणा की गई-
(a) मालदीवियन राष्ट्रपति इब्राहिम सोलिह (Solih) की भारत यात्रा के दौरान
(b) मालदीवियन राष्ट्रपति अबदुल्ला यमीन की भारत यात्रा के दौरान
(c) मालदीवियन राष्ट्रपति मोहम्मद वहीद हसन की भारत यात्रा के दौरान
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 17 दिसंबर, 2018 को मालदीव के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति इब्राहिम सोलिह की भारत यात्रा के दौरान भारतीय प्रधानमंत्री के द्वारा मालदीव को 1.4 अरब डॉलर की सहायता राशि की घोषणा की गई।
  • यह सहायता राशि मालदीव को उसकी सामाजिक, आर्थिक विकास आवश्यकताओं को पूरा करने में मदद करेगी।
  • यह सहायता बजटीय समर्थन, करेंसी स्वैप एग्रीमेंट्स एवं कंशेशनल लाइन्स ऑफ क्रेडिट के रूप में की जाएगी।
  • ध्यातव्य है कि सोलिह के पूर्ववर्ती अब्दुल्ला यमीन के कार्यकाल की तुलना में भारत-मालदीव संबंध ज्यादा मैत्रीपूर्ण होने की संभावना है। क्योंकि यमीन चीन के ज्यादा करीबी थे।
  • मालदीव एवं भारत के बीच आईटी और इलेक्ट्रॉनिक्स के क्षेत्र में वीजा की सुविधा को बढ़ावा देने और सहयोग बढ़ाने में चार समझौतों पर भी हस्ताक्षर किए गए।

संबंधित लिंक भी देखें… 

http://pib.nic.in/PressReleseDetail.aspx?PRID=1556173

https://www.dailypioneer.com/2018/top-stories/india-extends-usd-1-4-billion-assistance-to-maldives.html

https://www.businesstoday.in/latest/trends/pm-modi-announces-usd-14-billion-financial-assistance-to-maldives/story/301481.html