मालदीव के राष्ट्रपति की भारत राजकीय यात्रा

President of the Republic of Maldives to India

प्रश्न-16-18 दिसंबर, 2018 के मध्य मालदीव के राष्ट्रपति भारत की राजकीय यात्रा पर रहे। मालदीव के राष्ट्रपति हैं-
(a) यामीन मोहम्मद
(b) इब्राहिम मोहम्मद सोलिह
(c) मोहम्मद नशीद
(d) मोहम्मद आमिद
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 16-18 दिसंबर, 2018 के मध्य मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह भारत की राजकीय यात्रा पर रहे।
  • मालदीव के राष्ट्रपति का पद ग्रहण करने के बाद यह उनकी पहली विदेश यात्रा थी।
  • उल्लेखनीय है कि नवंबर, 2018 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इब्राहिम मोहम्मद सोलिह के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए थे।
  • 17 दिसंबर, 2018 को उन्होंने राष्ट्रपति भवन, नई दिल्ली में स्वागत समारोह के दौरान ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ का निरीक्षण किया।
  • इसके बाद उन्होंने राजघाट में महात्मा गांधी की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित की।
  • 17 दिसंबर, 2018 को ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह के मध्य नई दिल्ली स्थित हैदराबाद हाउस में प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता संपन्न हुई।
  • दोनों नेताओं ने हिंद महासागर क्षेत्र में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए सहमति व्यक्त की।
  • इसके अलावा, दोनों नेताओं ने भारत और मालदीव के बीच परंपरागत एवं मैत्रीपूर्ण संबंधों को और मजबूती प्रदान करने व जीवंत बनाने का संकल्प दोहराया।
  • साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मालदीव को 1.4 बिलियन अमेरिकी डॉलर की आर्थिक सहायता प्रदान करने की घोषणा की।
  • वार्ता के पश्चात दोनों देशों के मध्य निम्न 4 समझौतों/एमओयू/आशय की संयुक्त घोषणा-पत्र (JDI) पर हस्ताक्षर किए गए-

   (i)   वीजा व्यवस्था की सुविधा पर समझौता।

 (ii) सांस्कृतिक सहयोग पर समझौता-ज्ञापन।

 (iii) कृषि व्यवसाय के लिए पारिस्थितिकी तंत्र में सुधार के लिए परस्पर सहयोग स्थापित करने के लिए समझौता-ज्ञापन।

(iv) सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी और इलेक्ट्रॉनिक्स के क्षेत्र में सहयोग पर आशय का संयुक्त घोषणा-पत्र (Joint Declaration of Intent)।

  • उल्लेखनीय है कि बहुत दिनों से भारत और मालदीव के बीच जातीय, भाषायी, सांस्कृतिक, धार्मिक एवं वाणिज्यिक संपर्क है तथा दोनों देशों के बीच संबंध मधुर एवं बहुआयामी हैं।
  • मालदीव में भारतीय समुदाय दूसरा सबसे बड़ा प्रवासी समुदाय है।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें… 

http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=186465

https://timesofindia.indiatimes.com/india/maldivian-president-arrives-for-three-day-visit/articleshow/67116383.cms

https://economictimes.indiatimes.com/news/politics-and-nation/maldives-president-to-visit-on-dec-17-defence-economic-partnership-to-top-agenda/articleshow/66810609.cms