मालदीव के ईईजेड की संयुक्त निगरानी

प्रश्न-हाल ही में भारतीय नौसेना का अपतटीय निगरानी पोत आईएनएस ‘सुमेधा’ मालदीव में तैनात किया गया है। इस संबंध में विकल्प में कौन-सा तथ्य सही नहीं है?
(a) 9-17 मई, 2018 तक यह पोत तैनात रहेगा।
(b) इस पोत की तैनाती मालदीव के विशेष आर्थिक क्षेत्र (ईईजेड) की निगरानी के लिए की गई है।
(c) यह तैनाती नौसेना के ‘मिशन आधारित तैनाती’ के एक भाग के रूप में की गई है।
(d) 11-17 मई, 2018 तक यह पोत मालदीव के राष्ट्रीय रक्षा बलों (MNDF) के साथ मालदीव के विशेष आर्थिक क्षेत्र की निगरानी करेगा।
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 9-17 मई, 2018 तक भारतीय नौसेना का अपतटीय निगरानी पोत (NOPV) आईएनएस ‘सुमेधा’ मालदीव के विशेष आर्थिक क्षेत्र (ईईजेड) की संयुक्त निगरानी के लिए तैनात किया गया है।
  • यह तैनाती नौसेना के ‘मिशन आधारित तैनाती’ के एक भाग के रूप में की गई है।
  • 11-12 मई, 2018 के बीच आईएनएस सुमेधा ने माले में ऑपरेशनल टर्नअराउंड (संचालन भ्रमण) चलाया जिस दौरान इस पोत ने मालदीव के राष्ट्रीय रक्षा बलों (MNDF) के कर्मियों को प्रशिक्षित किया।
  • इस पोत ने एमएनडीएफ कर्मियों के साथ 12-15 मई, 2018 तक मालदीव के विशेष आर्थिक क्षेत्र (ईईजेड) की संयुक्त निगरानी भी की।
  • ज्ञातव्य है कि भारतीय नौसेना द्वारा 28 अप्रैल, 2018-15 मई, 2018 तक मालदीव में दूसरा विषम युद्ध प्रशिक्षण अभ्यास (एकता 2018) संचालित किया गया था।
  • इस अभ्यास में दो अधिकारी और भारतीय नौसेना के मरीन कमांडो कैडर के 8 नाविकों ने भागीदारी की।
  • यह अभ्यास माले से 145 कि.मी. दूर उत्तर में स्थित कंपोजिट ट्रेनिंग सेंटर, माफिलहाफुशी में आयोजित किया गया।
  • अभ्यास के दौरान एमएनडीएफ कर्मियों को गोताखोरी, उपकरणों के उपयोग और देखभाल, आपात चिकित्सा सहित विभिन्न पहलुओं पर प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
  • इस पोत ने 15 मई 2018 को माले में भारतीय नौसेना से मार्को प्रशिक्षण दल को अलग किया।

संबंधित लिंक
https://www.indiannavy.nic.in/content/joint-exclusive-economic-zone-surveillance-maldives#
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=179221