मालदीव की संसद के नए अध्यक्ष

प्रश्न-मई, 2019 में कौन मालदीव की संसद ‘मजलिस’ के नए अध्यक्ष चुने गए?
(a) मोहम्मद सालेह बिन
(b) मोहम्मद नशीद
(c) मोहम्मद वहीद
(d) कासिम इब्राहिम
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य
  • मई, 2019 में मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति एवं मालदीव डेमोक्रोटिक पार्टी (MDP) के प्रमुख मोहम्मद नशीद देश की संसद ‘मजलिस’ के नए अध्यक्ष (Speaker) चुने गए।
  • उनको नई संसद की पहली बैठक के दौरान गुप्त मतदान द्वारा 87 सदस्यीय संसद में 67 सांसदों का समर्थन प्राप्त हुआ।
  • जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी और पूर्व अध्यक्ष कासिम इब्राहिमा को 17 वोट मिले।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://timesofindia.indiatimes.com/world/south-asia/former-maldives-president-tipped-as-new-speaker/articleshow/69551507.cms

https://www.chinadailyhk.com/articles/150/84/225/1559105695441.html