मारुति सुजुकी व बैंक ऑफ बड़ौदा के मध्य समझौता

Maruti Suzuki partners Bank of Baroda for vehicle finance

प्रश्न-जून, 2019 मारुति सुजुकी द्वारा अपने ग्राहकों के लिए ऋण में सुधार के निमित्त किस बैंक के साथ एक समझौता-ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने की घोषणा की गई है?
(a) एक्सिस बैंक
(b) आईसीआईसीआई बैंक
(c) बैंक ऑफ बड़ौदा
(d) पंजाब नेशनल बैंक
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • जून, 2019 में देश की सबसे बड़ी यात्री वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने डीलरों व ग्राहकों के लिए ऋण में सुधार के निमित्त बैंक ऑफ बड़ौदा के साथ समझौता-ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया है।
  • यह वित्तपोषण बैंक ऑफ बड़ौदा के वर्तमान उत्पाद कार्यक्रम के आपूर्ति शृंखला वित्त के माध्यम से किया जाएगा।

महत्वपूर्ण तथ्य

  • विजया बैंक व देना बैंक के विलय के बाद बैंक ऑफ बड़ौदा निजी क्षेत्र का तीसरा सबसे बड़ा बैंक बन गया है।
  • निजी क्षेत्र के बैंकों की संख्या 19 है।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://auto.economictimes.indiatimes.com/news/industry/maruti-suzuki-partners-with-bank-of-baroda-for-dealership-financing/69889640
https://www.business-standard.com/article/pti-stories/maruti-suzuki-partners-bank-of-baroda-for-vehicle-finance-119062100680_1.html