मानसिक स्वास्थ्य सेवा विधेयक

Rajya Sabha passes Mental Health Care Bill

प्रश्न-मनोरोगियों के अधिकारों की रक्षा के लिए राज्यसभा ने मानसिक स्वास्थ्य सेवा विधेयक कब पारित किया?
(a) 8 अगस्त, 2016
(b) 9 अगस्त, 2016
(c) 6 अगस्त, 2016
(d) 7 अगस्त, 2016
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 8 अगस्त, 2016 को राज्य सभा ने मानसिक स्वास्थ्य सेवा विधेयक-2013 को रिकॉर्ड 134 संशोधनों के साथ ध्वनिमत से पारित कर दिया।
  • इसका उद्देश्य मानसिक रोगियों के बुनियादी अधिकारों को सुनिश्चित करने के अलावा बेहतर चिकित्सा सेवा मुहैया कराना है।
  • इस विधेयक के अनुसार, आईपीसी की धारा 309 के तहत आत्महत्या की कोशिश करने वाला कोई व्यक्ति तब तक अपराधी नहीं माना जाएगा, जब तक कि ये साबित न हो जाए कि आत्महत्या की कोशिश करते वक्त व्यक्ति मानसिक रूप से स्वस्थ था।
  • विधेयक पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि देश में लगभग 6 से 7 प्रतिशत लोग किसी न किसी प्रकार की मानसिक बीमारी से ग्रसित हैं। जबकि 1 से दो 2 प्रतिशत तक गंभीर रूप से बीमार हैं।
  • डब्लूएचओ (WHO) के आंकड़ों के अनुसार भारत की आबादी में 27 प्रतिशत लोग अवसाद से पीड़ित हैं।
  • उल्लेखनीय है कि भारत में जहां इतने मनोरोगियों की संख्या का अनुमान है वहां मात्र 5,000 मनोचिकित्सक ही चिकित्सा के लिए उपलब्ध हैं।
  • विधेयक में सामुदायिक आधारित इलाज पर जोर दिया गया है। जबकि महिलाओं के लिए अलग से प्रावधान किए गए हैं।
  • देश में मनोरोगियों की संख्या जानने के लिए बंगलुरू स्थित निमहान्स (NIMHANS: National Institute of Mental Health and Neuro sciences) ने सर्वे कार्य शुरू किया है।
  • विधेयक में मानसिक बीमारी को परिभाषित किया गया है। साथ ही साइको सर्जरी पर रोक लगाने का भी प्रावधान किया गया है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.ptinews.com/news/7743410_Rajya-Sabha-passes-Mental-Health-Care-Bill.html
http://www.business-standard.com/article/economy-policy/rajya-sabha-passes-mental-health-care-bill-116080801436_1.html
http://24x7daily.com/index.php/2016/08/09/rajyasabha-passes-mental-health-care-bill/
http://ddinews.gov.in/Hindi/Home%20-%20Headlines/Pages/MENTALILLNESBILL.aspx
http://www.univarta.com/news/parliament/story/583529.html