मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा ‘लीप’ एवं ‘अर्पित’-2019 लांच

प्रश्न-16 सितंबर, 2019 को केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने किस मिशन के तहत ‘लीडरशिप फॉर अकादमीशियंस प्रोग्राम (लीप) एवं ‘एनुअल रीफ्रेशर प्रोग्राम इन टीचिंग’ (अर्पित)-2019 लांच किया?
(a) उच्चशिक्षा अभियान
(b) सर्वशिक्षा अभियान
(c) पंडित दीन दयाल उपाध्याय शिक्षक ट्रेनिंग मिशन
(d) पंडित मदन मोहन मालवीय नेशनल मिशन ऑन टीचर्स एंड टीचिंग
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य
  • 16 सितंबर, 2019 को केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने पंडित मदन मोहन मालवीय नेशनल मिशन ऑन टीचर्स एंड टीचिंग (PMMMNMTT) के तहत ‘लीडरशिप फॉर अकादमीशियंस प्रोग्राम’ (लीप) और ‘एनुअल रीफ्रेशर प्रोग्राम इन टीचिंग’ (अर्पित)-2019 को लांच किया।
  • लीप (LEAP) मौजूदा उच्च शिक्षा दिग्गजों और प्रशासकों की उच्च प्रबंधकीय क्षमताओं का निर्माण करने और उच्च शिक्षा प्रणालियों के प्रबंधन में नई प्रतिभाओं को आकर्षित करने हेतु एक राष्ट्रीय पहल है।
  • यह कार्यक्रम तीन सप्ताह का नेतृत्व प्रशिक्षण कार्यक्रम है।
  • इसमें दो सप्ताह का घरेलू तथा एक सप्ताह का विदेशी प्रशिक्षण शामिल है।
  • इस कार्यक्रम को निम्नलिखित 15 संस्थानों के माध्यम से कार्यान्वित किया जा रहा है-

(1) आईआईटी खड़गपुर (2) आईआईटी कानपुर (3) बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (4) जामिया मिलिया इस्लामिया (5) आईआईटी रुड़की (6) इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च (7) हैदराबाद विश्वविद्यालय (8) एनआईटी त्रिची (9) दिल्ली विश्वविद्यालय (10) आईआईटी बॉम्बे (11) जेएनयू (12) आईआईटी बीएचयू (13) टीआईएसएस, मुंबई (CALEM) (14) एएमयू (CALEM) (15) एनआईईपीए (CALEM)।

  • शिक्षण में वार्षिक रिफ्रेशर कार्यक्रम (अर्पित) एक ऑनलाइन पहल है, जिसके द्वारा एमओओसी (MOOC) प्लेटफॉर्म ‘स्वयं’ का उपयोग करके 15 लाख उच्च शिक्षा के शिक्षक ऑनलाइन प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं।
  • उल्लेखनीय है कि मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने दिसंबर, 2018 में ‘अर्पित’ कार्यक्रम जांच किया था।
  • अर्पित-2018 पूरा हो चुका है।
  • इसमें 51 हजार शिक्षकों ने पंजीयन कराया था।
  • जबकि ‘अर्पित-2019’ के लिए अब तक 48 हजार पंजीयन हो चुका है।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/PressReleseDetail.aspx?PRID=1585234