मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा जवाहर नवोदय विद्यालयों के छात्रों द्वारा आत्महत्या करने के मुद्दे की जांच हेतु कार्यबल का गठन

Ministry of HRD constitutes a task force to look into the issue of JNV suicides

प्रश्न-31 दिसंबर, 2018 को मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने जवाहर नवोदय विद्यालयों के छात्रों द्वारा आत्महत्या करने के मुद्दे की जांच हेतु किसकी अध्यक्षता में एक कार्यबल का गठन किया?
(a) डॉ. जितेंद्र नागपाल
(b) डॉ. आशीष गोयल
(c) डॉ. रेणू वर्मा
(d) डॉ. नरेश त्रेहन
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 31 दिसंबर, 2018 को मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने जवाहर नवोदय विद्यालयों (JNV) के छात्रों द्वारा आत्महत्या करने के मुद्दे की जांच हेतु एक कार्यबल का गठन किया।
  • मनोचिकित्सक डॉ. जितेंद्र नागपाल इस कार्यबल की अध्यक्षता करेंगे।
  • इस कार्यबल को निम्नलिखित विचारणीय विषयों के साथ जेएनवी की स्थापना से लेकर अब तक आत्महत्या के कारणों का पता लगाने के लिए कहा गया है-

(i) आवासीय जवाहर नवोदय विद्यालयों के हॉस्टलों में रहने वाले छात्रों की आत्महत्या को बढ़ावा देने वाली परिस्थितियों का पता लगाना।

(ii) जेएनवी के छात्रों द्वारा आत्महत्या की प्रवृत्ति को रोकने के तरीकों और उपायों के बारे में सुझाव देना।

  • इसके अलावा, मंत्रालय ने जेएनवी के सभी 630 स्कूलों में दो पूर्णकालिक (एक पुरुष और एक महिला) परामर्शदाता नियुक्त करने का प्रस्ताव मंजूरी के लिए व्यय विभाग को भेजा है।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें… 

http://pib.nic.in/PressReleaseIframePage.aspx?PRID=1558530

https://www.business-standard.com/article/pti-stories/navodaya-suicides-hrd-ministry-sets-up-panel-to-look-into-circumstances-119010400393_1.html

https://thewire.in/education/navodaya-student-suicide-task-force

https://indianexpress.com/article/india/hrd-takes-cognizance-of-indian-express-investigation-sets-up-task-force-to-look-into-students-suicides-in-jnvs-5522250/