‘मानव-जनित जलवायु परिवर्तन’ के कारण विलुप्त दुनिया का प्रथम स्तनपायी प्राणी

Climate Change and an Extinct Mouse

प्रश्न-‘मानव-जनित जलवायु परिवर्तन’ के कारण विलुप्त होने वाला दुनिया का प्रथम स्तनधारी प्राणी ‘भूरा चूहा’ पाया जाता था-
(a) दक्षिण अफ्रीका
(b) उत्तरी ऑस्ट्रेलिया
(c) पश्चिमी सहारा
(d) उत्तरी चिली
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • ‘मानव-जनित जलवायु परिवर्तन’ के कारण विलुप्त दुनिया का पहला स्तनपायी प्राणी छोटा ‘भूरा चूहा’ उत्तरी ऑस्ट्रेलिया के एक द्वीप पर पाया जाता था।
  • यह द्वीप टॉरेस जलडमरूमध्य में क्वींसलैंड राज्य और पापुआ न्यूगिनी के बीच स्थित है।
  • वर्ष 2016 में प्रकाशित क्वींसलैंड विश्वविद्यालय की एक रिपोर्ट के अनुसार ब्रम्बल मेलोमिस प्रजाति का छोटा ‘भूरा चूहा’ पिछले 10 वर्षों से नहीं देखा गया, जो संरक्षण के अभाव में विलुप्त हो गया।
  • इसके विलुप्त होने का प्रमुख कारण समुद्र के जल स्तर में वृद्धि होना है।

लेखक-गजेंद्र प्रताप

संबंधित लिंक भी देखें…

https://thewire.in/environment/climate-change-and-an-extinct-mouse-lessons-for-the-himalayas

https://www.newstalk.com/news/small-rat-becomes-first-extinct-mammal-due-climate-change-830699

https://www.abc.net.au/triplej/programs/hack/bramble-cay-melomys-first-climate-change-mammal-extinction/10830080

https://www.thenational.ae/world/oceania/australian-rodent-becomes-first-climate-change-extinction-1.827707

https://edition.cnn.com/2019/02/20/australia/mammal-climate-change-extinction-intl-trnd/index.html