मानवीय और आपदा राहत सेमीनार

प्रश्न-14-15 मई, 2018 के मध्य पश्चिमी वायु कमान मुख्यालय मानवीय तथा आपदा राहत विषय पर सेमीनार कहां आयोजित किया गया?
(a) जयपुर
(b) अंबाला
(c) नई दिल्ली
(d) जोधपुर
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 14-15 मई, 2018 के मध्य पश्चिमी वायु कमान मुख्यालय द्वारा ‘मानवीय तथा आपदा’ (HADR) राहत विषय पर सेमीनार सुब्रतो पार्क, नई दिल्ली में आयोजित किया गया।
  • यह सेमीनार भारत के उत्तरी क्षेत्र में मानवीय और आपदा राहत की स्थिति से निपटने के लिए प्रभावी उपायों पर फोकस करने के लिए आयोजित किया गया।
  • सेमीनार में भारतीय वायु सेना के अतिरिक्त हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, उत्तराखंड, हरियाणा, पंजाब तथा जम्मू और कश्मीर के सचिव स्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने भाग लिया।
  • सेमीनार में आपदा की स्थिति से निपटने वाले संगठनों जैसे-एनडीएमए, एनडीआरएफ और आईटीबीपी के प्रतिनिधियों ने भी भाग लिया।
  • सेमीनार में आपदा प्रबंधन और क्षमता सृजन पर राष्ट्रीय दृष्टिकोण तथा शामिल राज्यों के लिए आपदा राहत पर भी विचार-विमर्श किया गया।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=179259
https://twitter.com/IAF_MCC/status/996031802451025920