मादक-द्रव्य दुरुपयोग और अवैध व्यापार के विरुद्ध अंतरराष्ट्रीय दिवस

प्रश्न-‘मादक-द्रव्य दुरुपयोग और अवैध व्यापार के विरुद्ध अंतरराष्ट्रीय दिवस’ कब मनाया जाता है?
(a) 25 जून
(b) 26 जून
(c) 23 जून
(d) 20 जून
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 26 जून, 2018 को संपूर्ण विश्व में ‘मादक-द्रव्य दुरुपयोग और अवैध व्यापार के विरुद्ध अंतरराष्ट्रीय दिवस’ (International Day Against Drug Abuse and Illicit Trafficking) मनाया गया।
  • वर्ष 2018 में इस दिवस का मुख्य विषय (Theme) ‘‘पहले सुनो-बच्चों और युवाओं को सुनना, उन्हें स्वस्थ और सुरक्षित रहने में मदद करने के लिए पहला कदम है’’ (Listen First-Listening to Children and youth is the first step to help them grow healthy and safe) है।
  • उल्लेखनीय है कि संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 7 दिसंबर, 1987 को ‘26 जून’ को प्रतिवर्ष इस दिवस को मनाने की घोषणा की थी।
  • इसके तहत सरकारी, गैर-सरकारी स्तर पर विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा नशा मुक्ति को लेकर जागरूकता अभियान चलाए जाते हैं।
  • राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने विज्ञान भवन, नई दिल्ली में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा आयोजित इस दिवस के अवसर पर व्यक्तियों एवं संस्थानों को ‘शराब और मादक द्रव्य रोकथाम क्षेत्र, में असाधारण सेवाओं के लिए चौथा राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किया।
  • उल्लेखनीय है कि भारत सरकार ने मादक द्रव्य एवं अवैध तस्करी की रोकथाम के क्षेत्र में असाधारण सेवाओं के लिए वर्ष 2013 से राष्ट्रीय पुरस्कारों का गठन किया।

संबंधित लिंक…
http://www.un.org/en/events/drugabuseday/