माउंट सिनाबुंग

प्रश्न-7 मई, 2019 को किस देश में स्थित ‘माउंट सिनाबुंग’ ज्वालामुखी में विस्फोट हुआ?
(a) इथिओपिया
(b) इरीट्रिया
(c) इंडोनेशिया
(d) फिलीपींस
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
  • 7 मई, 2019 को इंडोनेशिया के उत्तरी सुमात्रा प्रांत में स्थित ज्वालामुखी ‘माउंट सिनाबुंग’ (Mount Sinabung) में विस्फोट प्रारंभ हुआ।
  • इस विस्फोट के बाद लगभग 2000 मीटर की ऊंचाई पर काले राख के बादल छा गए।
  • सिनाबुंग सुमात्रा द्वीप के उत्तरी भाग में कारू पठार पर स्थित एक ज्वालामुखी पर्वत है।
  • यह एक स्तरित ज्वालामुखी है जो प्लीस्टोसीन होलोसीन युग में निर्मित हुआ था।
  • लगभग 400 वर्षों तक शांत रहने के बाद वर्ष 2010 में यह ज्वालामुखी अचानक सक्रिय हो उठा तब से इसकी गणना सक्रिय ज्वालमुखी में की जाती है।
  • इसमें इससे पूर्व जून 2015 में विस्फोट हुआ था।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://phys.org/news/2019-05-indonesia-mt-sinabung-spews-massive.html