माउंट एल्ब्रुश को फहत करने हेतु पर्वतारोहण अभियान

Eight-member expedition team sets out to scale Europe's highest peak
प्रश्न-6 अगस्त, 2019 को रक्षा राज्य मंत्री श्रीपद येस्सो नाईक ने नई दिल्ली में दार्जिलिंग स्थित हिमालयन पर्वतारोहण संस्थान के अभियान दल को किसके नेतृत्व में माउंट एल्ब्रुश शिखर पर चढ़ाई करने हेतु हरी झंडी दिखाकर रवाना किया?
(a) विवेक शांडिल्य
(b) मोहन विष्ट
(c) जयकिशन
(d) सुरजीत भल्ला
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
  • 6 अगस्त, 2019 को रक्षा राज्य मंत्री श्रीपद येस्सो नाईक ने नई दिल्ली में दार्जिलिंग स्थित हिमालयन पर्वतारोहण संस्थान (HMI) के अभियान दल को माउंट एल्ब्रुश शिखर पर चढ़ाई हेतु हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
  • माउंट एल्ब्रुश शिखर रूस में स्थित है।
  • 8 पेशेवर पर्वतारोहियों के अभियान दल का नेतृत्व हिमालयन पर्वतारोहण संस्थान के ग्रुप कैप्टन जयकिशन कर रहें हैं।
  • इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय समुदाय को ‘योग’ की अहमियत के संबंध में जानकारी प्रदान करने हेतु यह अभियान दल इस शिखर पर विभिन्न प्रकार के ‘आसनों’ का भी प्रदर्शन करेगा।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.outlookindia.com/newsscroll/eightmember-expedition-team-sets-out-to-scale-europes-highest-peak/1591535

https://newsfeed.co.in/india/8-member-expedition-team-sets-out-to-scale-europes-highest-peak/