माई सर्कल ऐप लांच

Airtel, FLO launch app for women's safety
प्रश्न-हाल ही में भारती एयरटेल ने किस संस्था के साथ मिलकर महिलाओं की समस्याओं के समाधान के लिए एक मोबाइल ऐप लांच किया है?
(a) वोडाफोन
(b) फिक्की लेडीज आर्गेनाइजेशन (एफएलओ)
(c) जिक्की लेडीज आर्गेनाइजेशन (जीएलओ)
(d) जियो लेडीज आर्गेनाइजेशन (जेएलओ)
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य
  • 14 अप्रैल, 2019 को भारती एयरटेल तथा फिक्की लेडीज आर्गेनाइजेशन (एफएलओ) ने संयुक्त रूप से मोबाइल ऐप माई सर्कल लांच किया।
  • यह ऐप आपातकालीन स्थिति में महिलाओं की सहायता करने के उद्देश्य से बनाया गया है।
  • यह मोबाइल ऐप हिन्दी, अंग्रेजी, तमिल, तेलुगु सहित 13 भाषाओं में उनके परिवार या दोस्तों में से किसी पांच को एसओएस (SOS) अलर्ट भेजने में सक्षम बनाता है।
  • दरअसल महिलाओं के संबंध में बढ़ते अपराध को देखते हुए इस ऐप का प्रयोग महिलाओं के लिए सुरक्षित वातावरण बनाने की दिशा में एक प्रयास है।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.business-standard.com/article/news-ians/airtel-flo-launch-app-for-women-s-safety-119041400277_1.html

https://telecom.economictimes.indiatimes.com/news/airtel-flo-launch-app-for-womens-safety/68876827