माइक्रोसॉफ्ट द्वारा स्विफ्टकी का अधिग्रहण

Microsoft Buys SwiftKey

प्रश्न-माइक्रोसॉफ्ट द्वारा फरवरी, 2016 में ब्रिटिश कंपनी स्विफ्टकी का अधिग्रहण किया गया। स्विफ्टकी (Swiftkey) कंपनी किस क्षेत्र से संबंधित है?
(a) की-बोर्ड ऐप निर्माता कंपनी
(b) साफ्टवेयर निर्माता कंपनी
(c) विद्युत वितरण कंपनी
(d) सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • स्विफ्टकी (SwiftKey) ब्रिटेन की मोबाइल ‘की बोर्ड’ ऐप (App) बनाने वाली कंपनी है जिसका सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट द्वारा 3 फरवरी, 2016 को अधिग्रहण किया गया।
  • ज्ञातव्य है कि इससे पहले माइक्रोसॉफ्ट टू-डू ऐप Wunder List, कैलेंडर ऐप-Sunrise व ई-मेल ऐप Accomplit का अधिग्रहण कर चुकी है।
  • स्विफ्टकी (SwiftKey) ऐप दुनिया भर में 300 मिलियन (IOS) आई.ओ.एस. और एंड्रायड डिवाइस पर उपलब्ध है।
  • माइक्रोसॉफ्ट के अनुसार आगे इसे विंडोज वर्ड फ्लो की बोर्ड के साथ सम्मिलित किया जायेगा।
  • माइक्रोसाफ्ट द्वारा Swiftkey का अधिग्रहण 250 मिलियन यूएस डॉलर में संपन्न हुआ।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://blog.swiftkey.com/microsoft-acquires-swiftkey/
http://blogs.microsoft.com/blog/2016/02/03/microsoft-acquires-swiftkey-in-support-of-re-inventing-productivity-ambition/
http://www.indiainfoline.com/article/news-top-story/microsoft-to-buy-swiftkey-for-us-250mn-116020300017_1.html
http://aajtak.intoday.in/story/microsoft-purchases-famous-keyboard-app-swiftkey-in-250-million-dollars-1-853232.html