माइक्रोसॉफ्ट : डाटा सुरक्षा हेतु कंपनी का अधिग्रहण

Microsoft acquires BlueTalon, simplifying data privacy and governance across modern data estates
प्रश्न-हाल ही में सॉफ्टवेयर कंपनी माइक्रासॉफ्ट ने डेटा गोपनीयता (Data Privacy) और शासन सेवा में सुधार (Governance) हेतु किस कंपनी का अधिग्रहण किया है?
(a) ब्लू टॉलोन (Blue Talon)
(b) इंफोसिस (Infosys)
(c) विप्रो (WIPRO)
(d) एचसीएल इंन्फोटेक (HCL Infotech)
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • 29 जुलाई, 2019 को माइक्रोसॉफ्ट ने ब्लू टॉलोन (Blue Talon) का  अधिग्रहण किया।
  • गौरतलब है कि ब्लू टॉलोन लंबे समय से डाटा गोपनीयता (Data Privacy) हेतु प्रौद्योगिकी का निर्माण कर रही है।
  • ध्यातव्य है कि माइक्रोसॉफ्ट कंप्यूटर तकनीक के क्षेत्र में काम करने वाली बहुराष्ट्रीय कंपनी है, जिसकी 100 से अधिक देशों में शाखाएं हैं।
  • बिल गेट्स और पॉल एलन द्वारा स्थापित माइक्रोसॉफ्ट का मुख्यालय  वाशिंगटन, संयुक्त राज्य अमेरिका में है। वर्तमान में भारतीय मूल के सत्या नडेला कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) हैं।

लेखक : धीरेन्द्र त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://blogs.microsoft.com/blog/2019/07/29/microsoft-acquires-bluetalon-simplifying-data-privacy-and-governance-across-modern-data-estates/

https://www.businessinsider.in/Microsoft-is-acquiring-a-startup-that-will-help-its-cloud-customers-control-how-their-data-is-being-used/articleshow/70439610.cms