महिला हॉकी चैंपियनशिप ट्रॉफी, 2018

Netherlands win last Women’s Champions Trophy in style

प्रश्न-हाल ही में संपन्न महिला हॉकी चैंपियनशिप ट्रॉफी का खिताब किस देश ने जीता?
(a) ऑस्ट्रेलिया
(b) नीदरलैंड्स
(c) ग्रेट ब्रिटेन
(d) अर्जेंटीना
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • महिला हॉकी खिलाड़ियों की चैंपियंस ट्रॉफी प्रतियोगिता का 23वां संस्करण, चांगझू (Changzhou), चीन में संपन्न हुआ।
  • नीदरलैंड्स ने फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 5-1 से पराजित कर सातवीं बार इस चैंपियनशिप का खिताब जीता।
  • अर्जेंटीना ने मेजबान चीन को 6-0 से पराजित कर तीसरा स्थान (कांस्य पदक) जीता।
  • ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ का खिताब नीदरलैंड्स की ईवा डी गोए डे को प्रदान किया गया।
  •  अन्य प्रदत्त मुख्य पुरस्कार-





  • शीर्ष गोल-स्कोरर-मारिजन वीन (नीदरलैंड्स), 5 गोल।
  • शीर्ष गोलकीपर-ये जियाओ (चीन)
  • यंग प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट-मारिजन वीन (नीदरलैंड्स)
  • 2018 का संस्करण चैंपियंस ट्रॉफी का अंतिम संस्करण था।
  • वर्ष 2019 में इसका स्थान हॉकी प्रो लीग (HPL) ग्रहण करेगी।

संबंधित लिंक…
https://www.washingtonpost.com/sports/netherlands-win-last-womens-champions-trophy-in-style/2018/11/25/3fb85a72-f0b5-11e8-99c2-cfca6fcf610c_story.html?utm_term=.03a6167a0745
https://www.apnews.com/129b3ad790f44d9887c534180bfb54bd