महिला सुरक्षा प्रभाग

Women Safety Division in MHA

प्रश्न-हाल ही में किस मंत्रालय ने महिला सुरक्षा के मुद्दे पर व्यापकता से निपटने के लिए नया ‘महिला सुरक्षा प्रभाग’ बनाया?
(a) महिला एवं बाल विकास मंत्रालय
(b) रक्षा मंत्रालय
(c) गृह मंत्रालय
(d) कानून मंत्रालय
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 25 मई, 2018 को गृह मंत्रालय ने महिला सुरक्षा के मुद्दे पर व्यापकता से निपटने के लिए नया ‘महिला सुरक्षा प्रभाग’ बनाया है।
  • यह प्रभाग संबंधित मंत्रालयों/विभागों और राज्य सरकारों के साथ समन्वय कर महिला सुरक्षा के सभी पहलुओं से निपटेगा।
  • इस प्रभाग का नेतृत्व करने के लिए वर्ष 1993 बैच की एजीएमयूटी कैडर की अधिकारी पुण्य सलीला श्रीवास्तव को संयुक्त सचिव के पद पर नियुक्त किया गया है।
  • नया प्रभाग निम्नलिखित विषयों से निपटेगा-
    (i) महिलाओं, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के खिलाफ अपराध।
    (ii) बच्चों एवं वृद्ध व्यक्तियों के विरूद्ध अपराध
    (iii) तस्कर विरोधी प्रकोष्ठ
    (iv) जेल कानून और जेल सुधार से संबंधित मामले
    (v) निर्भया कोष के तहत सभी योजनाएं
    (vi) अपराध और आपराधिक ट्रैकिंग और नेटवर्क प्रणाली (CCTNS)
    (vii) राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB)

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=179554