महिला समानता दिवस

Women's Equality Day
प्रश्न-‘महिला समानता दिवस’ कब मनाया जाता है?
(a) 26 अगस्त
(b) 20 अगस्त
(c) 29 अगस्त
(d) 24 अगस्त
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • 26 अगस्त, 2019 को ‘महिला समानता दिवस’ (Women’s Equality Day) मनाया गया।
  • उल्लेखनीय है की प्रति वर्ष अमेरिका में  इस दिवस को 19वें संशोधन के पारित होने के उपलक्ष्य में मनाया जाता है।
  • इस 19वें संशोधन के माध्यम से राज्यों और संघीय सरकार द्वारा अमेरिका के नागरिकों को सेक्स के आधार पर वोट देने के अधिकार से वंचित करने की मनाही तथा महिलाओं को मतदान का अधिकार प्राप्त हुआ।
  • इस संशोधन को पहली बार वर्ष 1878 में पेश किया गया था।
  • यह दिवस पहली बार वर्ष 1973 में मनाया गया था।
  • मतदान अधिकार के लिए एक सदी से चला आ रहा संघर्ष उस वक्त खत्म हुआ, जब 26 अगस्त, 1920 को तत्कालीन अमेरिकी विदेश मंत्री बैनबिज कोल्बी ने इस घोषणा पर हस्ताक्षर किए थे।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://nationalwomenshistoryalliance.org/resources/commemorations/womens-equality-day/10-ideas-for-womens-equality-day/

https://www.daysoftheyear.com/days/womens-equality-day/