महिला, शांति और सुरक्षा सूचकांक, 2019/20

प्रश्न-22 अक्टूबर, 2019 को जारी महिला, शांति और सुरक्षा सूचकांक में भारत को कौन-सा स्थान प्राप्त हुआ है?
(a) 138वां
(b) 125वां
(c) 133वां
(d) 105वां
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 22 अक्टूबर, 2019 को जॉर्जटाउन इंस्टीट्यूट फॉर वुमेन, पीस एंड सिक्योरिटी ने द पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट ऑफ ओस्लो के सहयोग से महिला, शांति और सुरक्षा सूचकांक (Woman, Peace and Security Index), 2019/20 का दूसरा संस्करण जारी किया।
  • इस सूचकांक में 167 देशों को शामिल किया गया है जो विश्व की जनसंख्या का 98 प्रतिशत से अधिक है।
  • यह सूचकांक महिलाओं की भलाई (Well-being) के निम्नलिखित तीन आयामों-

(i) समावेशन (Inclusion)- आर्थिक, सामाजिक एवं राजनीतिक।
(ii) न्याय (Justice)-औपचारिक कानून और अनौपचारिक भेदभाव।
(iii) सुरक्षा (Security)- व्यक्तिगत समुदाय और सामाजिक स्तरों पर)।

  • इस सूचकांक में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले देशों में नॉर्वे (स्कोर-0.904) को शीर्ष स्थान प्राप्त हुआ।
  • इसके पश्चात स्विट्जरलैंड (स्कोर-0.843) दूसरे, फिनलैंड (स्कोर-0.891) एवं डेनमार्क संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर है।
  • इस सूचकांक में सबसे खराब प्रदर्शन करने वाले देशों में यमन (167वां स्थान), अफगनिस्तान (166वां स्थान) तथा सीरिया (165वां स्थान) रहे।
  • इस सूचकांक में भारत, गिनी एवं मोरक्को के साथ संयुक्त रूप से 133वें स्थान पर रहा।
  • भारत के पड़ोसी देशों में नेपाल को 84वां, चीन को 76वां, भूटान को 118वां, बांग्लादेश को 142वां तथा पाकिस्तान को 164वां स्थान प्राप्त हुआ है।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://giwps.georgetown.edu/wp-content/uploads/2019/11/WPS-Index-2019-20-Report.pdf