महिला मुक्केबाजों के प्रतिनिधि का चुनाव

Representative in Boxing Federation of India

प्रश्न-हाल ही में किसे राष्ट्रीय मुक्केबाजी महासंघ (BFI) की कार्यकारी परिषद में महिला मुक्केबाजों का प्रतिनिधि चुना गया?
(a) सीमा पुनिया
(b) एल. सरिता देवी
(c) एम.सी. मैरीकॉम
(d) सरिता फोगाट
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 10 जनवरी, 2018 को हुए चुनाव में पूर्व विश्व और एशियाई चैंपियन एल. सरिता देवी को राष्ट्रीय मुक्केबाजी महासंघ (BFI) की कार्यकारी परिषद में महिला मुक्केबाजी का प्रतिनिधि चुना गया।
  • रोहतक, हरियाणा में चल रही राष्ट्रीय चैंपियनशिप के दौरान हुए चुनाव में एल. सरिता देवी को 31 टीम के कप्तानों में से 22 कप्तानों के वोट प्राप्त हुए थे।
  • उन्होंने रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड की सीमा पुनिया को पराजित किया।
  • ज्ञातव्य है इस चुनाव में एल. सरिता देवी के खिलाफ सीमा पुनिया एकमात्र उम्मीदवार थीं।
  • विगत वर्ष एशियाई चैंपियनशिप में एल. सरिता देवी ने कांस्य पदक जीता था।

संबंधित लिंक
http://www.hindustantimes.com/other-sports/l-sarita-devi-elected-women-boxers-representative-in-boxing-federation-of-india/story-4pmpGf55StoiGDphmFaLFK.html
http://indianexpress.com/article/sports/sport-others/l-sarita-devi-in-quarters-of-national-boxing-championships-5017909/