महिला टी-20 चैलेंज, 2019

female t20 challenge-2019

प्रश्न-11 मई, 2019 को संपन्न भारतीय महिला टी-20 चैलेंज, 2019 क्रिकेट टूर्नामेंट का ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ किसे चुना गया?
(a) एमेलिया केर्ट
(b) हरमनप्रीत कौर
(c) जेमिमाह रॉड्रिगुएज
(d) स्मृति मंधाना
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 6-11 मई, 2019 के मध्य भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) द्वारा स्थापित (प्रशासित) महिला टी-20 चैलेंज का दूसरा संस्करण सवाई माधोसिंह स्टेडियम, जयपुर में संपन्न हुआ।
  • प्रतिभागी टीमें (3)-सुपरनोवाज (कप्तान-हरमनप्रीत कौर), ट्रेलब्लेजर्स (कप्तान-स्मृति मंधाना) एवं वेलोसिटी (कप्तान-मिताली राज)।
  • टूर्नामेंट के फाइनल में सुपरनोवाज ने वेलोसिटी को 4 विकेट से पराजित कर लगातार दूसरी बार खिताब जीत लिया।
  • ‘मैन ऑफ द मैच फाइनल’ हरमनप्रीत कौर (51 रन) को चुना गया।
  • टूर्नामेंट में सर्वाधिक 123 रन बनाने वाली जेमिमाह रॉड्रिगुएज (सुपरनोवाज) को ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ चुना गया।
  • टूर्नामेंट में सर्वाधिक 6 विकेट वेलोसिटी के एमेलिया केट (न्यूजीलैंड) ने प्राप्त किए।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.cricbuzz.com/cricket-series/2822/womens-t20-challenge-2019/matches
https://www.firstpost.com/firstcricket/sports-news/womens-t20-challenge-2019-success-of-tournament-shows-india-is-ready-for-full-fledged-womens-league-6618051.html