महिला चैलेन्जर ट्रॉफी-2015

womens challenger trophy 2015

प्रश्न-महिला चैलेन्जर ट्राफी-2015 का खिताब जीता है-
(a) इंडिया ब्लू टीम
(b) इंडिया ग्रीन टीम
(c) इंडिया रेड टीम
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 14-17 जून, 2015 के मध्य महिला चैलेन्जर ट्रॉफी-2015 प्रतियोगिता मैसूर में सम्पन्न हुई।
  • प्रतियोगिता में तीन टीम-इंडिया ब्लू टीम, इंडिया रेड टीम व इंडिया ग्रीन (U-19) टीम ने प्रतिभाग किया।
  • ट्रॉफी का खिताब-इंडिया ब्लू टीम ने जीता, जबकि इंडिया रेड टीम उपविजेता रही।
  • इंडिया ब्लू ने 49.5 ओवरों में 180 रन बनाए थे जिसका पीछा करते हुए इंडिया रेड टीम 48.1 ओवर में 162 पर आलआउट हो गई।
  • प्रतियोगिता में इंडिया ब्लू टीम की हरमनप्रीत कौर ने 3 मैच में सर्वाधिक 116 रन बनाया।
  • जबकि इंडिया ग्रीन टीम की तानिया भाटिया ने 67 रन बनाकर सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर किया।
  • प्रतियोगिता में इंडिया ब्लू टीम की प्रीती बोस ने 3 मैच में सर्वाधिक 11 विकेट प्राप्त किया।
  • इंडिया ब्लू टीम की कप्तानी हरमनप्रीत कौर ने तथा इंडिया रेड टीम की कप्तानी स्मृति मंधाना ने किया।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.bcci.tv/senior-womens-cricket-challenger-trophy-one-day-match-2014-15/news/2015/news/10304/report-womens-challenger-trophy-final-ind-r-vs-ind-b
http://www.espncricinfo.com/ci/content/series/883229.html