महिला एवं बाल विकास मंत्रालय और खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय के मध्य समझौता

प्रश्न-महिला एवं बाल विकास मंत्रालय (WCD) और खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय (FPI) के मध्य समझौता होने से लाभान्वित होंगी-
(a) बुनकर महिलाएं
(b) गृह उद्योग में संलग्नरत महिलाएं
(c) दोनों क्षेत्रों की महिलाएं
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य
  • 27 नवंबर, 2019 को महिला एवं बाल विकास मंत्रालय (WCD) तथा खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय (FPI) के मध्य महिला उद्यमियों का राष्ट्रीय जैविक महोत्सव का आयोजन करने हेतु एवं समझौता-ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया।
  • इससे जैविक कृषि से जुड़ी महिला उद्यमियों को लाभ मिलेगा।
  • साथ ही महिला उद्यमियों को मुद्रा और स्टार्टअप इंडिया जैसी सरकारी वित्तीय योजनाओं के साथ जुड़ने में मदद मिलेगा, एवं वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी होने के लिए वे मानदंडों को भी पूरा करने में सक्षम बनेंगी।
  • समझौते के तहत ‘निफ्टेम’ (NIFTEM) इस कार्यक्रम की रूपरेखा बनाएगा एवं इसका आयोजन करेगा।
  • महोत्सव का उद्देश्य महिला उद्यमियों और किसानों को खरीददारों के साथ जिससे महिला उद्यमियों और किसानों के वित्रीय समावेश में सहायता प्राप्त होगी मिलेगी तथा भारत में जैविक खाद्यान्न उत्पादन को बढ़ावा मिलेगा।
  • आयोजन के लिए ‘WCD’ निफ्टेम के कुलपति को कार्यक्रम आयोजित करने के लिए धन राशि का हस्तांतरण करेगा।
  • ‘निफ्टेम’ वित्त वर्ष की समाप्ति पर WCD को ‘उपयोगिता प्रमाण-पत्र’ प्रदान करेगा।‘निफ्टेम’, हरियाणा के कुंडली (सोनीपत) स्थित राष्ट्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी उद्यमिता और प्रबंधन संस्थान का संक्षिप्त रूप है।

लेखक-पंकज पाण्डेय

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/PressReleseDetail.aspx?PRID=1593753

https://economictimes.indiatimes.com/small-biz/startups/newsbuzz/niftem-to-conduct-national-organic-festival-of-women-entrepreneurs/articleshow/72259176.cms?from=mdr